Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बहन की डोली निकलने से पहले दो सगे भाई का निकला जनाजा,जाने वजह..

Before the sister's doli left, the funeral procession of two

DESK- बहन की शादी डोली निकलने से पहले दो सगे भाई की अर्थी उठी है.. शादी का कार्ड बांटने जा रहे हैं दोनों भाई की बाइक अपने दोस्त की बाइक से ही टकरा गई, इसके बाद पीछे से आ रही स्कार्पियो ने दोनों को कुचल दिया. इसमें दोनों भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 यह ददर्नाक हादसा बिहार के पूर्णिया जिले की है.  मिली जानकारी के अनुसार जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के कन्हारिया निवासी मोहम्मद शाहिद के बेटी की 26 में को शादी है. इस शादी का कार्ड बांटने के लिए दुल्हन का भाई मोहमद आदिल और मोहमद अशरफ तीन अन्य दोस्तों के साथ दो बाइक से जा रहा था. इसी दौरान कन्हारिया कटारे के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का दोनो बाइक सवार ने ओवरटेक किया, ओवरटेक करने के चक्कर में दोनों बाइक आपस में टकरा गई, और पीछे से आ रही स्कार्पियो  दोनों बाइक सवार को कुचलते हुए तेजी से आगे निकल गई. इसमें दुल्हन के दोनों भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

 इस हादसे के बाद परिवार समेत पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. शादी की खुशी मातम में तब्दील हो गई है.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp