Join Us On WhatsApp

बेटी की अंतरजातीय शादी से नाराज चल रहा था पिता, दिनदहाडे सीने में दामाद को मारी गोली... पिता और भाई सहित मां पर...

BSC नर्सिंग के छात्र राहुल को गोली मारने के मामले में आरोपी प्रेम शंकर झा की पिटाई का LIVE वीडियो सामने आया है। आरोपी अपनी बेटी तन्नू प्रिया के अंतरजातीय शादी से नाराज चल रहा था।

Beti ki antarjaatiya shaadi se naaraj chal raha tha pita, di
दिनदहाडे सीने में दामाद को मारी गोली- फोटो : Darsh News

Darbhanga : दरभंगा से खबर है जहां DMCH परिसर में BSC नर्सिंग के छात्र राहुल को गोली मारने के मामले में आरोपी प्रेम शंकर झा की पिटाई का LIVE वीडियो सामने आया है। आरोपी अपनी बेटी तन्नू प्रिया के अंतरजातीय शादी से नाराज चल रहा था। उन्होंने इस खौफनाक घटना को बड़े ही तैयारी के साथ अंजाम देते हुए दामाद को हॉस्टल के गेट पर ही गोली मार दिया। घटना के बाद तन्नू प्रिया ने पूरे घटना में अपने पिता और भाई सहित मां को दोषी ठहराया है।


वहीं, लड़की ने अपने बयान में कहा है कि, मेरा बाप डीएमसीएच पहुंचकर मेरे पति के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही मेरा पति मेरी गोद में आकर गिर पड़ा। घटना के बाद मैंने अपनी मां, भाई और बहन को भी फोन लगाया। लेकिन कोई भी मेरा फोन नही रिसीव किया। 


वहीं, सहरसा जिले के वनगांव से DMCH पहुंचे प्रेम शंकर झा को गोली मारने के बाद हॉस्टल के छात्रों की भीड़ ने घेर लिया और फिर पिटाई शुरू कर दिया। पिटाई से जमीन कर गिर गए। लेकिन युवकों की भीड़ पिटाई करता रहा। भीड़ में ही एक युवक उनके हाथ से देशी कट्टा छीन लिया और पिटाई करते रहा।


आपको बता दें कि, दूसरी तरह तनु प्रिया ने अपने पिता सहित भाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, मेरे शादी से मेरा पूरा परिवार खुश नहीं था। मेरे सामने मेरे पिता ने मेरे पति के सीने में गोली मार दिया। 



यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-mein-pyaaz-ki-aad-mein-sharab-ki-taskari-police-ki-aankhen-reh-gayi-khali-320495

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp