Join Us On WhatsApp

Bettiah Railway Station : बेतिया राज की थीम पर बनेगा बेतिया रेलवे स्टेशन...

बेतिया रेलवे स्टेशन पर राज के तर्ज पर स्टेशन बनाया जाएगा। बेतिया रेलवे स्टेशन परिसर में सांसद डॉ. संजय जयसवाल, बिहार सरकार के पशुपालन और मत्स्य मंत्री रेणु देवी ने 54 करोड़ की लागत से बनने वाले भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास किया।

Betiya Raj ki theme par banega Betiya Railway Station...
बेतिया राज की थीम पर बनेगा बेतिया रेलवे स्टेशन- फोटो : Darsh News

Bettiah : पं. चंपारण के बेतिया रेलवे स्टेशन पर राज के तर्ज पर स्टेशन बनाया जाएगा। बेतिया रेलवे स्टेशन परिसर में सांसद डॉ. संजय जयसवाल, बिहार सरकार के पशुपालन और मत्स्य मंत्री रेणु देवी ने 54 करोड़ की लागत से बनने वाले भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर संसद में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं नरेंद्र मोदी जी से मांग किया था। मेरे बेतिया स्टेशन का पुराने भवन को तोड़ नया भवन बनाया जाए और आप ही के द्वारा उद्घाटन किया जाए। जो हमारी मांगे मान ली गई है और यह बेतियां राज के तर्ज पर बेतिया स्टेशन के सभी पुराने भवन को तोड़ कर बेतिया राज के तर्ज पर नया भवन तैयार होने जा रहा है। वहीं लोगों के मांग पर बानुछापर पर रेलवे गुमटी पर ओवर ब्रिज और बेतिया स्टेशन चौक पर भी एक ओवर ब्रिज बनेगा। जिसका डीपीआरओ तैयार किया जा रहा है। बता दें कि, बहुत जल्द ही यह भी बनकर तैयार हो जाएगा। 

वहीं मंत्री रेणु देवी ने समस्तीपुर डीआरएम से मांग किया है कि, मझौलिया की परसा हॉल्ट पर लोकल ट्रेन की ठहराव की मांग की है। साथ ही, मंच संचालन कर रहे राहुल चतुर्वेदी ने सांसद, विधायक और रेलवे के समस्तीपुर डीआरएम विनय कुमार से बापुधाम मोतिहारी से पाटलीपुत्र तक चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन को बेतिया से चलाने की मांग की है। जिससे पटना जाने वाली आम लोगों को सुविधा मिल सके। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, शैलेंद्र मिश्रा सहित दर्जनो गणमान्य उपस्थित रहे।

बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp