Daesh NewsDarshAd

साइबर क्रिमिनल के खिलाफ बेतिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई..

News Image

Bettiah - पश्चिम चम्पारण के पुलिस को मिली बडी कामयाबी मिली है. मझौलिया थाना क्षेत्र से शातिर साईबर फ्राड मिन्टू आलम उर्फ अबरार और इम्तियाज को गुप्त सुचना पर गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से  11 विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल,  4 अलग अलग कम्पनी के सीम कार्ड,  11 विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड और 7 लाख 10 हजार नगद बरामद  किया गया है.

 इस संबंध मे बेतिया सदर डीएसपी विवेक कुमार ने बताया की बेतिया और आसपास मे बढते साईबर ठगी के मामले लगातार बढ रही थी जिसपर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई थी ।  बेतिया पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया निवासी मिन्टू आलम उर्फ अबरार और इम्तियाज आलम साईबर ठगी का काम करते है जिनके पास काफी संख्या मे फर्जी एटीएम कार्ड,  विभिन्न कम्पनिया के मोबाइल,  फर्जी सीम कार्ड के साथ ठगी का काफी पैसा  है । जिसपर तत्काल वरीय अधिकारियो के निर्देश पर एक टीम का गठन कर छापेमारी करते हुये दोनो शातिर साईबर फ्राड को गिरफ्तार किया गया 11मोबाईल , 11 विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड,  4 सीम कार्ड और 710000 रुपया नगद बरामद किया गया ।

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image