Join Us On WhatsApp

डेंगू के डंक से सावधान, अस्पतालों में बढ़ रही है मरीजों की संख्या..

Beware of dengue sting, number of patients is increasing in

Patna City -राजधानी पटना में डेंगू के डंक से लोग कराह रहे है। पटना के सबसे बड़े दूसरे अस्पताल NMCH में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जहां अस्पताल में मच्छरदानी में मरीज इलाज कराने को मजबूर है।मरीजो की लगातार संख्या बढ़ने से अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह अपने नोडल अधिकारी के साथ मरीजो से मिलने पहुँचे और इलाज के संबंधित जानकारी ली। 

अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि अभी तक अस्पताल में डेंगू से पीड़ित 29 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है फिलहाल अभी 6 मरीजो का इलाज जारी है। वही डेंगू पीड़ित एक मरीज की मौत गुरुवार को हो गई थी जो कि काफी खराब स्थिति में अस्पताल आया हुआ था। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि किसी तरह का लक्षण पता चलने पर वह तुरंत अस्पताल पहुंचे जिससे कि समय रहते उनका इलाज हो सके.

 पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp