Join Us On WhatsApp
BISTRO57

ओवरलोडिंग के खिलाफ भागलपुर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई..

Bhagalpur administration's big action against overloading

Bhagalpur-ओवरलोडिंग ट्रकों के खिलाफ भागलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने 200 ट्रकों की जांच की 80 ट्रकों और हाइवा को जब्त कर लिया। कार्रवाई से ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया। 

 दरअसल झारखंड व अन्य राज्यों से ट्रक चालक अंधाधुंध तरीके से ओवरलोड ट्रक ले जाते थे पासिंग गिरोह ओवरलोड ट्रकों को पास करवा देते थे , चालक ओवरलोड गिट्टी , बालू ,मोरंग लेकर जाते थे जिससे प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे थे लगातार ओवरलोड ट्रकों व हाइवा के कारण सड़क दुर्घटना हो रही थी इसको देखते हुए डीएम के निर्देश पर एसडीओ के नेतृत्व में टीम बनाई गई जिसमें सिटी डीएसपी के साथ दर्जनों पुलिस जवान , दंगा नियंत्रण बल ,  भागलपुर माइनिंग की टीम बाँका माइनिंग की टीम व जमुई माइनिंग की टीम ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर झारखंड बॉर्डर के मिर्जाचौकी पीरपैंती बार्डर सनहौला महगामा बॉर्डर व अन्य इलाकों में ओवरलोड ट्रकों को रोका गया इसके साथ ही अवैध तरीके से गलत रास्ते जा रही ट्रकों को रोका गया उसकी जांच की गई दिन भर हुई छापेमारी के बाद देर शाम कूल 80 ट्रकों को प्रशासन ने जब्त कर हवाई अड्डा परिसर लाया और यहाँ से ट्रकों की जाँच कर जानकारी लेकर बारी बारी से धर्मकांटा पर भेजा गया वहां ओवरलोड का पता चलने पर चालान काटा गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया।

 भागलपुर से अमरजीत की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp