Join Us On WhatsApp
BISTRO57

कांवरिया मेला क्षेत्र का भागलपुर कमिश्नर और डीएम ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

Bhagalpur commissioner and DM inspected the Shravani fair

Bhagalpur : -श्रावणी मेला के पांचवे दिन भागलपुर कमिश्नर  दिनेश कुमार ने जिला के पदाधिकारियों के साथ धांधी  बेलारी  पंचायत  में अवस्थित कांवरिया रैंन सेंटर, कांवरिया विश्राम स्थल, स्वास्थ्य शिविर, कांवरिया पथ सहित अन्य सुविधा को लेकर स्थल निरक्षण करते हुए जायजा लिया | साथ ही बाहर से आनेवाले कांवरियों से भी फीडबैक लिए|

 इस दौरान कमिश्नर दिनेश कुमार एवं जिला पदाधिकारी डाक्टर नवल किशोर चौधरी ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा  कि श्रावणी मेला में कांवरियों को जो सुविधा दी गई है उसके लिए आज कमिश्नर के साथ  कांवरिया विश्राम स्थल, स्वास्थ्य शिविर, रैंन सेंटर, लाईट की व्यवस्था , साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए स्थल निरक्षण कर जायजा लिया गया  |  कांवरियों ने अच्छी व्यवस्था की बात कही है और कांवरियों को और बेहतर सुविधा के लिए विचार किया जा रहा है| इस दौरान जिला व प्रखण्ड के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे|

 भागलपुर से अजय की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp