Daesh NewsDarshAd

इस्तीफा देंगे JDU एमएलए गोपाल मंडल? नीतीश से बोले लड़कीबाज SP को भगाइए नहीं तो रिजाइन लीजिए

News Image

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा थाना क्षेत्र में लापता महिला के हत्या मामले में स्थिति अब शांतिपूर्ण है, लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल गांव में कैम्प कर रही है. इस बीच एसपी पूरण झा के आदेश पर पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, सुनील ठाकुर उर्फ कारेलाल ठाकुर और सोनू ठाकुर को पुलिस ने अरेस्ट किया है, जबकि अन्य आरोपियों को भी पकड़ने की कवायद जारी है. वहीं, पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में अलग से प्राथमिक की दर्ज की गई है.

वहीं, एसडीओ उत्तम कुमार ने मामले को लेकर कहा कि स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में कर लिया गया है. पुलिस बल गांव में कैंप कर रहे हैं. महिला के परिजनों से हम मिले हैं और वे लोग पूरी तरह से आर्थिक स्थिति से कमजोर है. इसको लेकर कबीर अंत्येष्टि योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ और श्रम संसाधन विभाग से जो लाभ मिलता है, उन्हें जल्द से जल्द मिले इसकी कोशिश की जा रही है. स्थिति अब शांतिपूर्ण है. इससे पहले रविवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में महिला का पोस्टमार्टम पुलिस सुरक्षा में कराया गया था.

बता दें कि नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा गांव में दो दिन से गायब महिला शोभा देवी का शव रविवार की सुबह मिलने के बाद आक्रोशित लोगों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया. पुलिस गाड़ी सहित अन्य गाड़ियों के तोड़फोड़ करने के साथ गाड़ियों आगजनी की गई. इसके बाद गांव में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, करीब 13 थानों की पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

जातीय रोटी सेंकने की फिराक में नेता

वहीं, इस मसले पर जहां जदयू के विधायक गोपाल मंडल पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने मामले को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस मसले को जातीय रंग देने की जरूरत नहीं है. घटना के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा तत्परता से कार्रवाई की गई है और पीड़ित परिवार को जरूर न्याय मिलेगा.

विधायक गोपाल मंडल ने लगाए आरोप

बता दें कि इससे पहले इस मसले पर जदयू के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने नवगछिया एसपी और बिहार के डीजीपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जदयू विधायक ने रंगरा में हुई महिला की हत्या मामले में एसपी पूरण झा और बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी सहित ट्रांसफर करने वाले अधिकारियों पर पैसे लेकर ट्रांसफर करने का आरोप लगाया है.

गोपाल मंडल ने जातीय रंग देने की कोशिश की

जदयू विधायक ने कहा कि गांव में (खास जाति समाज में) दूध देने के लिए जाती थी और लफंगे उसके साथ छेड़छाड़ करते थे. दो दिन पहले वो दूध देने के लिए गई थी, तभी से वह लापता थी. इसके बाद परिजन रंगरा थाने में आवेदन देने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने नजरअंदाज किया. महिला के साथ दुष्कर्म हुआ और उसकी हत्या कर दी गई, लेकिन केस नहीं किया. आजकल ऐसे दरोगा आ गए कि बात करने का तरीका तक नहीं मालूम है. इसके साथ ही आरोपी पर पुलिस कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाते हुए जातीय रंग देने की कोशिश की.

जदयू विधायक ने दी बड़ी धमकी!

गोपाल मंडल ने कहा कि एसपी ब्राह्मण समाज के हैं. ब्राह्मण समाज के युवकों के द्वारा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। वहीं उन्होंने कहा कि एसपी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के डीजीपी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक का कहना है कि अगर एसपी को नहीं हटाया जाता है तो वह अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप देंगे. उन्होंने कहा कि एसपी समाज में विद्वेष फैलाने का काम कर रहे हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image