Join Us On WhatsApp

भाई वीरेंद्र के बाद एक और RJD नेता का ऑडियो वायरल, पूर्व विधायक ने बताया विरोधियों की साजिश...

राजद के विधायक भाई बीरेंद्र के बाद अब पूर्वी चंपारण राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक राजेंद्र राम का एक गाली वाला ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसको लेकर विपक्ष राजद पर हमलावर है।

Bhai Veerendra ke baad ek aur RJD neta ka audio viral, purv
RJD नेता का ऑडियो वायरल- फोटो : Darsh News

Motihari : राजद के विधायक भाई बीरेंद्र के बाद अब पूर्वी चंपारण राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक राजेंद्र राम का एक गाली वाला ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसको लेकर विपक्ष राजद पर हमलावर है। राजेंद्र राम ने इस ऑडियो को लेकर कहा है कि यह उनके संबंधी संजय राम के साथ की गई बातचीत है और संबंधी होने के नाते उनके बीच गाली-गलौज जैसी बातें होती रहती हैं। उन्होंने इसे एक राजनीतिक साजिश बताया है और कहा है कि संजय राम ने खुद स्वीकार किया है कि यह ऑडियो 5 साल पुराना है। राजेंद्र राम ने यह भी कहा है कि जनता उनके बारे में और उनके व्यवहार के बारे में जानती है, इसलिए एक राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें और उनकी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। वही संजय राम ने भी स्वीकार किया है कि राजेंद्र राम उनके संबंधी हैं और इस मामले को बेवजह तूल देने की आवश्यकता नहीं है।हालांकि चैनल इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।


मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट 


यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/bahubali-anant-singh-bail-sonu-monu-gang-mamle-mein-purv-vidhayak-anant-singh-ko-court-se-mili-rahat-patna-highcourt-se-is-case-mein-251766

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp