बाहुबली एक्टर प्रभास की जल्द आने वाली फिल्म 'कल्कि 2898 एडी'को लेकर फैंस काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं.यह फिल्म काफी बड़ी बजट में बनी हुई है साथ ही बहुत बड़ी स्टारकास्ट वाली मूवी होने वाली है. इस बीच मेकर्स ने मूवी का पहला गाना 'भैरव एंथम'रिलीज़ कर दिया है. बीते दिन रविवार को इसी गाने का एक कैच रिलीज़ किया गया था.
वीडियो हुआ रिलीज
संतोष नारायणन ने 'भैरव एंथम'को कंपोज किया है.वही सिंगर्स की अगर बात करे तो इस गाने को दिलजीत दोसांझ और दीपक ब्लू ने गाया है.यह गाना सभी में जोश भर देने वाले सॉन्ग है जो काफी एनर्जी से भरा हुआ है.वही इस गाने को न सिर्फ हिंदी बल्कि तेलुगु और तमिल में भी रिलीज़ किया गया है. बताते चले की तेलुगु गाने के लिरिक्स को रामजोगय्या शास्त्री ,तमिल के लिए लिरिक्स कुमार और विवेक वही हिंदी गाने को कुमार द्वारा लिखा गया है.