Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भाई बिरेंद्र का बड़ा बयान ,सरकार में अपराधी मंत्री है तो अपराध बढ़ेगा ही

Bhaiy birende ka bda byan srkar me apradhi mntri hai to apra

लोक सभा चुनाव खत्म हो चुका है और तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री की शपथ भी ले लिए है और लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा evm पर सवाल खड़ा किया है और evm को ब्लैक बॉस बताया है जिसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई बिरेंद्र ने भी कहा कि चुनाव खत्म हुए एक महीना होने जा रहा है और सब को पता है कि evm को हैक किया जा सकता है और जो बनाने वाला है वो भी बताया कि हैक किया जा सकता है ,लेकिन सब पार्टी बैलेट पेपर से वोटिंग करने की मांग किया जाता है लेकिन होता नहीं है ,वही प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव में कई राउंड पीछे चल रहे थे उसपर उन्होंने बताया कि emv को सही बताने के चक्कर में ये सब किया गया था ,लेकिन सत्ताधारी दल के द्वारा कहा जा रहा है कि विपक्षी दल के सभी संसद त्यागपत्र देगे उसपर भाई बिरेंद्र ने कहा कि ये पार्टी के शर्षत नेता तय करेगे लेकिन evm को हैक किया जा है ,

वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार में लगातार अपराधी घटना को लेकर बुलेटिन जारी किया जा रहा है उसपर राजद के विधायक बताया कि बिहार में महिला ,बच्चे बूढ़े और जवान घर से निकलते है तो सोचते हुए कि निकल रहे है लेकिन घर वापस लूटेंगे कि नहीं ये सोचते है ,,बिहार में जो सरकार है उसमे जो मंत्री बैठे है वो अपराधी ही है और उनका साठ गांठ अपराधी से है तो अपराध बढ़ेगा ही ,

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp