Daesh NewsDarshAd

बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच सरकार कारण सुविधा मुहैया:भाकपा

News Image

बिहार में कई जिले बाढ़ प्रभावित है लगातार राजनीति दलों के नेताओ द्वारा क्षेत्र का जायजा लिया जा रहा हैं ऐसे में भाकपा के राष्ट्रीय सचिव का. के नारायण ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सीतामढ़ी पहुचकर स्थिति का जायजा लिया औऱ सरकार पर जमकर हमला बोला।  भाकपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह पटना जिला सचिव विश्वजीत कुमार भी सीतामढ़ी जिला के रूनी सैदपुर प्रखंड पहुंचे। जहां भाकपा के सीतामढ़ी जिला सचिव कामरेड जयप्रकाश राय के नेतृत्व में मधौल सानी, तिलक ताजपुर, रुन्नीसैदपुर दक्षिणी, रुन्नीसैदपुर मध्य, रुन्नीसैदपुर उत्तरी, अथरी, रैन बिशुनी, खड़का, बगाही रामनगर पंचायत का दौरा किया। इस दौरान लोगो ने बताया कि  प्रखंड में बागमती नदी में बढ़े पानी एवं तटबंधों के रख-रखाव में कमी की वजह से दोनों ओर के तटबंध पांच जगह पर टूटने की बात सामने आई हैं। नेताओं ने कहा तटबंधों के टूटने से पूरे क्षेत्र में भारी तबाही हुई है। सबसे ताज्जुब की बात है कि 29 के शाम से प्रभावित लोगों को न तो पीने की पानी की व्यवस्था की गई है, न भोजन की व्यवस्था किया गया है , न दवाई का व्यवस्था किया गया, ना लोगों को तृपाल दिया गया और ना ही पशुओं को चारा दिया गया है। प्रभावित लोग सड़कों पर अपने जानवरों और चंद्र सामानों के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर होना पड़ा है। आम  लोगों की स्थिति को देख एवं सरकार और प्रशासन की व्यवस्था को देख का. नारायण ने इसे बिहार सरकार का विफल बताया और कहा कि बाढ़ बिहार में केवल लूट का व्यवसाय बन गया है जनता का पैसा लूटा जा रहा है और जनता को कुछ नहीं मिल रहा। उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से अविलम्भ सभी बाढ़ प्रभावित लोगों को पीने का पानी, भोजन, दवाइयां, तृपाल व पशुओं को चारा आदि की व्यवस्था करने की मांग की है।।

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image