Daesh NewsDarshAd

राष्ट्रपति भवन में आज मरणोपरांत कर्पूरी ठाकुर समेत 4 शख्सियतों को दिया गया भारत रत्न !

News Image

दिल्ली में आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित भारत रत्न सम्मान समारोह में देश के कई बड़े जाने माने चेहरों को मरणोपरांत भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया .इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ,अमित शाह , जेपी नड्डा के साथ बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.वही इस समारोह में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा,अशिविनी चौबे भी मौजूद थे.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज खुद अपने हाथों से इस समारोह में भारत के दो पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह के साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और हरित क्रांति के जनक कहे जाने वाले वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया .वही इस मौके पर सभी के पुरस्कार उनके परिजनों द्वारा लिए गए जिहने खुद राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने हाथों से दिया.

बताते चले इस कार्यक्रम में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. वही ख़बरों की माने तो सरकार द्वारा इस साल कुल पांच भारत रत्न पुरस्कारों को देने की बात कही गई थी .वही इन पांच लोगों की सुंची में बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का भी नाम दर्ज था.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image