Daesh NewsDarshAd

नीतीश कुमार को भारत रत्न दो...पटना के चौक-चौराहों पर लगे पोस्टर, आज होनी है जदयू की...

News Image

New Delhi : अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर फिर कई तरह के बयान और मांग सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले उनके एक मंत्री ने कहा था कि नीतीश अब प्रधानमंत्री बनेंगे। अब पटना के चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाकर नीतीश को भारत रत्न देने की मांग की गई है। पोस्टर में नीतीश को विकास पुरुष और प्रख्यात समाजवादी बताया गया है। यह पोस्टर उनकी पार्टी जदयू के महासचिव छोटू सिंह ने लगवाया है। बता दें, आज  जदयू कार्यालय में पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। इसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही करेंगे। बैठक से पहले शहर के चौक-चौराहों पर सीएम के पोस्टर लगाए गए हैं। ये पोस्टर उन जगहों पर लगाए गए हैं, जो राज्य कार्यकारिणी की बैठक के लिए आने वाले नेताओं के मार्ग हैं।

 120 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए बनेगी रणनीति!

आज की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हो सकती है। दरअसल, इस चुनाव में पार्टी कम-से-कम 120 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। साथ ही कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं। 

पहले लगा था टाइगर जिंदा है का पोस्टर

जून में भी नीतीश कुमार के पोस्टर लगाए गए थे। उनमें सीएम नीतीश की फोटो के साथ 'टाइगर जिंदा है' लिखा था। पार्टी नेताओं ने कहा था कि नीतीश के प्रभाव से एनडीए ने लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है। एनडीए के सहयोगियों भाजपा और जदयू ने बिहार में 12-12 सीटें जीती थीं। बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को जनवरी 2024 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया था। यह पुरस्कार उनके निधन के 35 साल बाद दिया गया था। 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image