Join Us On WhatsApp

भारत बंद पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

Bhart band pr tejsvwi yadv ka bda byan

आरक्षण के मुद्दे को लेकर आज एक बार फिर से तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है तेजस्वी ने कहा कि हम लोग तो लगातार यह बात कहते आ रहे है कि केंद्र सरकार आरक्षण विरोधी है और अब उसकी तस्वीर भी सामने आने लगी है आज उसी का विरोध हम लोगों ने किया है इस दौरान तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी के साथ साथ चिराग पासवान पर भी निशाना साधा और कहा कि क्या ये लोग और इनके परिवार के दूसरे सदस्य आरक्षण का लाभ नहीं ले रहे सिर्फ बड़ी बात कहने भर से नहीं होगा वास्तविकता पर बात करना होगा । 

बिहार में अपराधियों का शासन क़याम हो चुका है शासन प्रशासन नाम की चीज अब नहीं रही यह कहना है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का … इनके मुताबिक हर दिन बिहार के अलग अलग जिलो में खुलेआम अपराधी अपराध को बिना किसी डर भय के अंजाम दे रहे है कल ही बात ले लीजिए हाजीपुर में एक जनप्रतिनिधि को खुलेआम हथियार बंद अपराधियों ने एक दो नहीं बल्कि पाँच गोली मारकर मौत की नींद सुलाने का काम कर दिया हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछना चाहते है कि क्या यही है आपका सुशासन का राज … तेजस्वी आगे कहते है कि ये थके हुए मुख्यमंत्री है अब इनसे सरकार नहीं चल पा रही है चंद अधिकारी और अपराधी वर्ग के लोग सरकार चला रहे है । 



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp