Join Us On WhatsApp

चैनलों के चहेते बने विक्रांत सिंह राजपूत की फिल्म "हानिकारक बीवी" की शूटिंग शुरू

bhojpri film hanikarak biwi of vikrant singh rajput

भोजपुरी फिटनेस आइकन विक्रांत सिंह राजपूत और ऋतु सिंह की अपकमिंग फिल्म "हानिकारक बीवी" की शूटिंग शुरू हो गई है. यह फिल्म पति पत्नी की कहानी पर आधारित है, जिसमें विक्रांत सिंह राजपूत पति की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज शेख बंटी कर रहे हैं, जो दर्शकों के मूड के अनुसार फिल्में बनाने को मशहूर हैं. विक्रांत सिंह राजपूत और बंटी की जोड़ी भोजपुरी पर्दे पर धमाल मचाने की पूरी तैयारी में है. फिल्म की कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है, जिसका निर्माण भव्यता के साथ किया जा रहा है। फिल्म को लेकर विक्रांत सिंह राजपूत बेहद मेहनत भी कर रहे हैं.

मालूम हो कि विक्रांत सिंह राजपूत का डिमांड हाल के दिनों में निर्माता निर्देशकों के बाद अब टीवी चैनल्स पर भी बढ़ गया है. यही वजह है कि उनकी अपकमिंग फिल्म "हानिकारक बीवी" को लेकर बॉक्स ऑफिस और चैनल्स को काफी उम्मीदें हैं. वहीं, युवाओं के बीच अपने स्टाइल को लेकर चर्चा का विषय बन चुके विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा कि फिल्म "हानिकारक बीवी" एक अलग जोनर की फिल्म है. मुझे उम्मीद है, यह दर्शकों को पसंद आएगी. फिल्म में मेरा किरदार अनूठा है. उम्मीद करूंगा कि आप सबों को यह पसंद आए. 


फिल्म की कहानी ने मुझे आकर्षित किया. फिलहाल फिल्म की शूटिंग में पूरा वक्त लगा रहा हूं. इस फिल्म में मेरा लुक भी अलग होगा और अंदाज भी. उन्होंने कहा कि  फिल्म में मेरे साथ ऋतु सिंह हैं, जो अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फिल्म में हमारी जोड़ी दर्शकों के दिलों में उतर जाने वाली होगी. फिल्म का निर्माण बिग स्केल पर हो रहा है. 

आपको बता दें कि इंटर 10  रंगीला के जास मोशन पिक्चर्स एल एल पी प्रा लि के बैनर से बन रही फिल्म "हानिकारक बीवी" के निर्माता अंशुमान सिंह हैं. एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर सुभाष चौहान हैं. प्रोडक्शन कंट्रोलर जय मिश्रा हैं. संगीतकार साजन मिश्रा हैं. फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत और ऋतु सिंह के साथ अमित शुक्ला, महेश आचार्य और कंचन भी मुख्य भूमिका में हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. डीओपी हेमंत हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp