DESK- लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सारण में हुई हिंसा को लेकर SIT की टीम लगातार काम कर रही है. इस मामले में राजद नेता को गोली मारने को लेकर दर्ज केस में अभी तक बीजेपी के दो नेताओं की गिरफ्तारी हुई है, बाकी आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं लेकिन SIT की टीम बीजेपी या उनके नेताओं के खिलाफ बयान बाजी या अभद्र टिप्पणी करने वाले पर सख़्ती जरूर कर रही है.
इस कड़ी में SIT की टीम ने भोजपुरी कलाकार संतोष रेणू यादव को गिरफ्तार किया है. संतोष रेणू पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सारण के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी को सोशल मीडिया के जरिए अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. इससे पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी द्वारा सवाल उठाए जाने पर एसआईटी की टीम की रिपोर्ट पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी के कई सुरक्षा गार्ड को निलंबित कर दिया गया था. वहीं राजद प्रत्याशी रोहिणी अचार्या पर भी मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद राजद की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आई थी और अधिकारियों को चेताया गया था कि वह सत्ता के दबाव में काम न करें. इस मामले में निवर्तमान एसपी गौरव मंगल को भी हटाया जा चुका है. उनकी जगह कुमार आशीष को नया एसपी बनाया गया है. कुमार आशीष के आने के बाद राजद नेता पर गोली चलाने के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है, जबकि सोशल मीडिया के जरिए सांसद पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी की गिरफ्तारी एसआईटी ने कर ली है.