Join Us On WhatsApp

डांस क्लब में एंट्री करके Pawan Singh अब करने लगे "रंगदारी" !

 Bhojpuri Powerstar Pawan Singh

भोजपुरी सिनेमा जगत के पॉवर स्टार एक्टर पवन सिंह इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए है. सिनेमा के अलावा राजनीती में भी पवन सिंह के नाम की चर्चा अब होती रहती है.ऐसे में एक बार फिर से पवन सिंह सुर्ख़ियों में बने हुए है वजह है उनका नया गाना "रंगदारी ".इस गाने में पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस डिंपल सिंह  जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रहा है.इस गाने को टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है.

पॉवर स्टार का 'रंगदारी' गाना हुआ रिलीज

'पॉवर स्टार'पवन सिंह के इस नए गाने में वो अपने खास अंदाज में देखे जा सकते हैं.इस गाने में पवन सिंह ने ऐसा गाया है की आप इस गाने को सुन कर मस्त फील करेंगे.वही इस गाने  में फीमेल सिंगर के तौर पर खुशी कक्कड़ ने अपने सुर दिए हैं.इस गाने के विडियो की तो इसमें पवन सिंह एक दम डैसिंग लुक में कलरफुल शर्ट पहनकर और आंखों में स्टाइलिश चश्मा लगा कर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को एक क्लब जैसे सेट में शूट किया गया है जहां डांस क्लब में एंट्री करके पवन सिंह ने सबका ध्यान अपने तरफ आकर्षित कर लिया है ,वही दूसरी तरफ  एक्ट्रेस डिंपल सिंह क्लब डांसर के तौर पर कहर बिखेरती नजर आ रही हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp