बिहार में लोकसभा चुनाव दिन-प्रतिदिन और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है. अब भोजपुरी कलाकार बिहार की बड़ी पार्टियों को टक्कर देंगे. दरअसल, भोजपुरी जगत के जाने-माने कलाकार और सिंगर गुंजन सिंह आरजेडी और बीजेपी को टक्कर देने वाले हैं. बता दें कि, भोजपुरी म्यूजिक जगत के सिंगर गुंजन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. गुंजन सिंह ने नवादा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में होंगे.
नामांकन शुल्क कराया जमा
खबर है कि, यहां से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन शुल्क जमा कराया है. भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए एनआर लिया है. अब गुंजन सिंह के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद राजद और बीजेपी दोनों दलों की मुश्किलें बढ़ सकती है. भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह ने कहा, 'मैं यहां का बेटा हूं और यहां के कण- कण से वाकिफ हूं.' उन्होंने आगे कहा, वर्षों से नवादा लोकसभा क्षेत्र से बाहरी लोग चुनाव जीतते आ रहे हैं. इस वजह से नवादा का विकास अधर में लटका है.
देंगे कड़ी टक्कर
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट विवेक ठाकुर पर बाहरी होने की चर्चा खूब हो रही है. अगर गुंजन सिंह चुनावी मैदान में आते हैं तो सबसे ज्यादा मुश्किल बीजेपी के लिए माना जा रहा है. दरअसल, लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद ने नवादा लोकसभा क्षेत्र से श्रवण कुशवाहा को टिकट दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने विवेक ठाकुर को अपना कैंडिडेट बनाया है. भोजपुरी सुपरस्टार के चुनावी मैदान में आने से मुकाबला त्रिकोणीय होने का माना जा रहा है. साफ तौर पर नवादा में चुनाव एक दिलचस्प मोड़ पर आ गया है.