Join Us On WhatsApp

भूमि राजस्व विभाग का बड़ा फैसला : अगर पुरखों की जमीन अपने नाम करना चाहते हैं तो करें ये काम...

बिहार में 16 अगस्त से राजस्व महा-अभियान शुरू होगा। वहीं हर शिविर में 10 अमीन तैनात रहेंगे। प्रत्येक शिविर में 10 टेबल, 10 विशेष सर्वेक्षण अमीन लैपटाप और इंटरनेट डोंगल के साथ उपस्थित रहेंगे।

Bhoomi Rajaswa Vibhag ka bada faisla : Agar purkhon ki zamee
भूमि राजस्व विभाग का बड़ा फैसला- फोटो : Google Image

Patna : बिहार में राजस्व महाभियान चलाया जाएगा, जिसको सफल बनाने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग कि ओर से भरसक प्रयास किया जा रहा है। यह महाभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाला है। प्रत्येक शिविर में 10 टेबल, 10 विशेष सर्वेक्षण अमीन लैपटाप और इंटरनेट डोंगल के साथ उपस्थित रहेंगे। ये अमीन मौके पर ही प्राप्त आवेदनों का संक्षिप्त डाटा रैयत का नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर और आवेदन की विषयवस्तु आदि दर्ज करेंगे।


आपको बता दें कि, मोबाइल नंबर डालने का उद्देश्य आवेदन का आनलाइन निबंधन कर लेना है। परिमार्जन के आवेदन परिमार्जन प्लस पोर्टल पर और नामांतरण या बंटवारा के आवेदन म्यूटेशन प्लस पोर्टल पर प्रोसेस होंगे। शिविरों में प्रारंभिक इंट्री के बाद शेष कार्य महाभियान अवधि में या तुरंत बाद केंद्रीकृत रूप में किया जाएगा। वहीं सभी भौतिक आवेदनों को बंडल बनाकर तिथि, शिविर नाम और कुल संख्या अंकित कर शिविर प्रभारी को सौंपा जाएगा।



बता दें कि, अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी अंचलों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि शिविरों में तकनीकी सुविधा और रिपोर्टिंग सिस्टम पूरी तरह दुरुस्त रखा जाएं। प्रत्येक शिविर के प्रभारी राजस्व कर्मचारी होंगे। वहीं प्रतिदिन शिविर में प्राप्त आवेदनों का विवरण पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। जिले के अपर समाहर्ता प्रतिदिन शाम 6 बजे तक समेकित रिपोर्ट आनलाइन रूप से राजस्व मुख्यालय को भेजेंगे। शिविर स्थल पर अतिरिक्त आवेदन प्रपत्र, जमाबंदी पंजी प्रतियां और पंफलेट भी उपलब्ध रहेंगे।



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  https://darsh.news/news/Patna-mein-traffic-route-badlav-ke-virodh-mein-auto-chalakon-ka-hangama-chidiya-taad-pul-jam-401129

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp