Join Us On WhatsApp

भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में लगी आग, यात्रा कर रहे थे कई VIP, सभी सेफ; सामने आई यह वजह

bhopal delhi vande bharat express

भोपाल से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक, आज (सोमवार) सुबह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन की C14 बोगी में कुरवाई स्टेशन के पास बैट्री से आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया है.

आपको बता दें कि सोमवार को सुबह रानी कमलापति स्टेशन से निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई वंदे भारत की सी-14 बोगी में कुरवाई स्टेशन के पास बैट्री से आग लग गई.  सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया है. आग बुझाने दमकल पहुंच गई. आग की सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. 


रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, कोट में कुल 36 यात्री सवार थे जिन्हें सुबह 7.00 बजे कुरवाई कैथोरा में ट्रेन से नीचे उतारा गया. कोच में बैटरी में आग लगने से यह हादसा हुआ है. इंडियन रेलवे ने बताया कि कुरवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लग गई थी. फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझा दिया है.


बीना से पहले हुआ यह हादसा

बता दें, ट्रेन नंबर 20171 भोपाल-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत सुबह 5.40 पर भोपाल से रवाना हुई थी. यह हादसा बीना से पहले हुआ. ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के मुताबिक, यह आग बैटरी बॉक्स से लगी है. इस बात की सूचना रेलवे विभाग को मिली, तो तुरंत ट्रेन रोककर सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया. 


यात्रा कर रहे थे कई VIP, पूरी ट्रेन को खाली कराया गया

वंदे भारत ट्रेन में कांग्रेस नेता अजय सिंह, IAS अविनाश लवानिया सहित कई अन्य ब्यूरोक्रेट्स और नेता सफर कर रहे थे. घटना के बाद पूरी ट्रेन को खाली करा लिया गया. DRM भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया, 'धुआं उठता देख गार्ड ने ट्रेन रुकवाई.' CPRO राहुल श्रीवास्तव ने बताया, 'ट्रेन लेट होने पर पैसेंजर्स के लिए एक्सट्रा फूड के लिए इंतजाम किया जा रहा है.'


मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन

जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के रानी कमलापति स्टेशन और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलने वाली यह ट्रेन मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp