Join Us On WhatsApp

भू-माफियाओं के खिलाफ किसानों का आंदोलन तेज – पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह भी शामिल

सुपौल के बिशनपुर में औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि अधिग्रहण के फैसले के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन और स्थानीय किसान आंदोलन में उतर आए। पूर्व मंत्री और राजद सांसद सुधाकर सिंह भी किसानों के समर्थन में मौजूद रहे।

bhuu mafiyaon ke khilaf kisan andolan
भू-माफियाओं के खिलाफ किसानों का आंदोलन तेज – पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह भी शामिल- फोटो : Darsh News

सुपौल: पिपरा प्रखंड के बिशनपुर में सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए जमीन अधिग्रहण के फैसले के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन और अन्य किसान संगठनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसको लेकर बिशनपुर गांव के पास कटिन चौक पर किसान यूनियन की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बिहार के बक्सर जिले से राजद के सांसद और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह भी शामिल हुए। उनके साथ कांग्रेस नेता मिन्नत रहमानी और इलाके के सैकड़ों किसान बैठक में मौजूद रहे। बैठक में किसानों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सरकार से भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने की मांग की।

यह भी पढ़ें: बालू खनन से उजड़ती खेती, मौरा–निजुआरा में भड़का किसानों का आंदोलन

सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा बहुफसलीय जमीन का जबरन अधिग्रहण किया जा रहा है, जबकि अन्य बंजर या खाली जमीन भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यह अधिग्रहण केवल कोरपोरेट घरानों को लाभ पहुँचाने के लिए किया जा रहा है। सुधाकर सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बहुफसलीय जमीन को अधिग्रहण नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की सहमति नहीं होगी, तब तक यह अधिग्रहण नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: NEET छात्रा की मौत मामले में SIT तेजी से कर रही है जांच, पहुंची शंभू गर्ल्स हॉस्टल...

सुधाकर सिंह ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने किसानों की बात नहीं मानी, तो भारतीय किसान यूनियन और अन्य किसान संगठन अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन को तेज करेंगे। मालूम हो कि सुपौल जिले के पिपरा प्रखंड के बिशनपुर मौजा में सरकार द्वारा 248 एकड़ जमीन अधिग्रहित करने का प्रस्ताव है। इस फैसले के कारण स्थानीय किसान काफी नाराज हैं और आंदोलन की स्थिति बढ़ती जा रही है। किसान यूनियन का यह कदम साफ संदेश है कि वे अपने खेत और बहुफसलीय जमीन की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं।

सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp