Desk- पीएम मोदी के तीसरी बार शपथ लेने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई आतिशबाजी मुसीबत लेकर आई. इस आतिशबाजी की वजह से पार्टी कार्यालय में उसकी वजह से काफी नुकसान हुआ.
यह हादसा इंदौर के बीजेपी कार्यालय में हुआ है.
इंदौर के संयोगितागंज क्षेत्र में स्थित भाजपा कार्यालय में देर रात भीषण आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय पार्टी कार्यकर्ता केंद्र में मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का जश्न मना रहे थे। मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
इस संबंध में इंदौर के एसीपी तुषार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा, "प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का जश्न मनाने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता जौरा परिसर में भाजपा कार्यालय में एकत्र हुए थे। कार्यकर्ता सड़क पर पटाखे फोड़ रहे थे। पटाखों से निकली चिंगारी छत पर टिन शेड के नीचे रखे फर्नीचर पर गिर गई, जिससे आग लग गई। आपकी सूचना के बाद फायर और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.