बड़ी खबर देवघर से है जहां विजयादशमी के मौके पर खुशी का माहौल मातम में बदल गया. दरअसल, देवघर में विजयादशमी के दिन ही एक बड़ा हादसा हुआ है. चितरा थाना क्षेत्र के सिकटिया बराज नदी में बोलेरो गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. जिसमें जीजा-साला सहित एक महिला और दो बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.
वहीं, बोलेरो चालक इस घटना के बाद मौके से फरार बताया जा रहा है. मृतक के परिजन ने इस हादसा के जिम्मेवार बोलरो वाहन चालक को ठहराया है. परिजन ने बताया कि, साजिश के तहत बोलरो चालक ने बोलेरो वाहन को सिकटिया बराज नदी में गिरा दिया. बता दें कि, मृतक मुकेश कुमार राय अपनी पत्नि लवली देवी, साला रोशन कुमार सिंह और अपने दो बच्चों के साथ ससुराल आसनसोल गांव से अपने घर गिरिडीह जिला के बांसडीह गांव आ रहे थे.
इसी दौरान यह हादसा हुआ. घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है. फिलहाल, सभी की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर लाया गया है. वहीं, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के मातम पसर गया है. पूरी तरह से परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई है.