Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मोतिहारी में पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई..

Big action against cattle smuggling in Motihari

Motihari - पूर्वी चंपारण की चकिया पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

 केसरिया रोड स्थित चकिया केसरिया पथ पर बजरंग दल कार्यकर्ता के सहयोग से पिक अप वाहन पर लदे पशु को जब्त कर लिया और मौके पर ही संलिप्त दो तस्कर को हिरासत में ले लिया गया वही तीसरा फरार होने में सफल रहा।

पुलिस ने पकड़े गए पिक अप वाहन की जांच की तो छोटी सी वाहन पर चार गाय व दो बछड़ा लदा पाया । पशु की हालत दयनीय हो गई थी। वहीं बरामद पशु को स्थानीय श्री चकिया गौशाला के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए तस्कर की पहचान धनबाद जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना धंसार का रहने वाला नरेश यादव तथा राजेश यादव के रूप में बताई गई है जबकि मौके से फरार तस्कर की पहचान अभी नही हो पाई है.

 बताया गया है कि पिक अप पर लदा मवेशी सिवान से जमुई ले जाया जा रहा था. उक्त स्थान पर बजरंग दल आदि के कार्यकर्ताओं के सक्रियता से पकड़ लिया गया। बजरंग दल के मनीष कुमार  ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ थाना को आवेदन दिया है।

  मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp