बिहार में अचानक से मौसम करवट लेने वाला है. पिछले दिनों से लगातार मौसम में उतार-चढाव देखने के लिए तो मिल ही रहे थे लेकिन, अब बारिश का दौर भी शुरु होने वाला है. दरअसल, मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गाया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो, अगले 3 दिनों तक बिहार में झमाझम बारिश का क्रम जारी रहेगा. इस बीच बता दें कि, सोमवार से ही बिहार के कुछ जिलों में बारिश देखने के लिए मिल रही है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक मंगलवार से बिहार में मौसम ने करवट ले लिया है.
अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आज से अगले तीन दिनों तक बिहार के अधिकांश जिलों खासकर दक्षिण और पूर्वी बिहार के कई इलाके में अगले 3 दिनों तक प्री मानसून सक्रिय रहने की का पूर्वानुमान है. साथ ही मौसम विभाग के द्वारा चेतावनी दी गई है कि 19 मार्च से 22 मार्च 2024 के दौरान मौसम का मिजाज बदला रहेगा. अधिकांश जिलों में बिजली चमकने के साथ-साथ झमाझम बारिश होने के संकेत है.
मौसम बदलने की वजह
वहीं, मौसम के अचानक बदलने को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से यह कारण बताया गया है कि, एक ट्रफ रेखा समुद्र तल से औसतन 0.9 किलोमीटर ऊपर झारखंड से उड़ीसा होकर उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश तक गुजर रही है. इसके अलावा, एक चक्रवातीय पारीसंरक्षण समुद्र तल से औसत 3.8 किलोमीटर ऊपर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास में स्थित है. एक अन्य चक्रवातीय परिसंचरण पूर्वी असम और उसके आसपास समुद्र तल से औसत 1.5 किलोमीटर ऊपर अवस्थित है.
यहां बादल छाए रहने का भी पूर्वानुमान
इसके साथ ही कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पछुआ हवाओं में एक ट्रफ के रूप में समुद्र तल से औसत 5.8 अपनी धुरी पर 30 डिग्री उत्तर अक्षांश 68 डिग्री पूर्वी देशांतर में मौजूद है. जिसके प्रभाव से आज 19 मार्च से 22 मार्च तक राज्य के अधिकांस जिलों में मेघ गर्जन और बज्रपात के साथ हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा होने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही तीन दिनों तक तेज हवा 30 डिग्री से 40 डिग्री तक चलने के भी आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज से 21 मार्च तक राज्य के दक्षिणी भागों में खासकर पूर्वी भागों में प्री मानसून सक्रिय रहने की का अनुमान है. दक्षिण भाग के अधिकांश जिलों में तापमान में कमी के साथ बादल छाए रहने का भी पूर्वानुमान जताया गया है.