Join Us On WhatsApp

बोकारो के रहने वाले के लिए बदल दिए "BIG-B" ने " KBC" के नियम

"BIG-B" changed the rules of "KBC" for the residents of Boka

महानायक यानी अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.इस शो को हमेशा से दर्शकों का काफी प्यार मिलता रहा है. ऐसे में इस बार के शो में कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है.इस बार के सीजन में शो पर कई कंटेस्टेंट्स आए और लाखों रुपये जीतकर जा चुके हैं. इसी बीच शो के हालिया एपिसोड में कुछ अजीब हुआ जब झारखंड के बोकारो से ताल्लुक रखने वाले त्रिशूल सिंह चौधरी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठै, जहां उन्होंने कई सावलों के जवाब भी दिए.

इस बीच हैरान कर देने वाला मामला तब देखने को मिला जब बीच बिग बी ने त्रिशूल सिंह चौधरी के लिए शो के नियमों में बदलाव तक कर दिया.मालूम हो की ऐसा पहली बार हुआ है जब KBC का इतिहास बदला गया हो .बताते चले की ऐसा पहली बार हुआ है जब कंटेस्टेंट के लिए अमिताभ बच्चन ने व्खुल सालों से चले आ रहे इस गेम के नियमों में बदलाव किया हो.



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp