Join Us On WhatsApp
BISTRO57

Big Breaking: सीएम ऑफिस को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अलक़ायदा के नाम से आया ईमेल, जांच में जुटी एटीएस

Big Breaking: CM office received bomb threat, email came in

इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर सीएम हाउस से सामने आ रही है जहां अलकायदा संगठन के नाम से ईमेल के जरिए सीएम ऑफिस को उड़ाने की धमकी दी गई है. किसी ने 16 जुलाई को ही सीएमओ के ईमेल आईडी पर मैसेज भेजकर कहा कि ऑफिस को बम से उड़ा दिया जाएगा और बिहार की स्पेशल पुलिस भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी. इसे हल्के में लेने की कोशिश न करें. इसके बाद सचिवालय थाने के एसएचओ संजीव कुमार के बयान पर 2 अगस्त को अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह धमकी भरा मेल achw700@gmail.com आइडी से भेजा गया है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. इस केस की जांच खुद थानाध्यक्ष संजीव कुमार कर रहे हैं. संभावना यह जतायी जा रही है कि इस तरह की धमकी भरा मैसेज किसी ने दूसरे को फंसाने के उद्देश्य से ही भेजा है. हालांकि पुलिस फिलहाल उस तक नहीं पहुंच पायी है. लेकिन यह माना जा रहा है कि इस मामले का पटना पुलिस जल्द ही पर्दाफाश कर देगी. पटना में मुख्यमंत्री कार्यालय को उड़ाने की धमकी मिली है. एटीएस ने मामले की जांच की उसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई. प्राथमिकी 2 अगस्त को दर्ज की गई.


पुलिस संबंधित मेल आईडी के बारे में पता लगा रही है. अज्ञात के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 351 (4), (3) और 66 (एफ) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. सचिवालय थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बता दें कि इस धमकी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. पुलिस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है. पटना में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की धमकी आतंकवादी संगठन ने दी है. पुलिस को चुनौती देते हुए बदमाशों ने यह मेल भेजा है. हालांकि मेल की सूचना तब मिली जब सचिवालय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली जाती है

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp