मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की आज 8 महीने बाद अचानक से मुलाकात हुई है. दोनों की मुलाकात के बाद से सियासत काफी तेज हो गई है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यह मुलाकात आज सचिवालय में हुई है. सूत्रों के नुसार यह मुलाकात आयुक्त के पद पर होने वाली नियुक्ति को लेकर हुई है. मालूम हो की प्रदेश का मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष दोनों मिलकर ही सूचना आयुक्त के पद पर होने वाली नियुक्ति के नाम पर मोहर लगाते हैं.
बताते चले की मुख्यमंत्री सचिवालय में दोनों ही नेता अलग-अलग गाड़ियों से एक साथ पहुंचे थे .मिली जानकारी के अनुसार बिहार सूचना आयुक्त पद पर होने वाली नियुक्ति को लेकर दोनों नेता साथ आए थे. तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब 8 महीने के बाद एक साथ मुलाकात करते नजर आए . प्रदेश में सूचना आयुक्त की नियुक्ति मुख्यमंत्री और नेता विरोधी दल विधानसभा के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य किया करते हैं.वही प्रदेश के मुख्यमंत्री समिति के अध्यक्ष होते हैं उसी समिति में नेता विरोधी दल विधानसभा और मंत्रिमंडल के सदस्य होते हैं जहां एक नाम को चुना जाता है.