Join Us On WhatsApp
BISTRO57

EXIT POLL के बाद राहुल गाँधी और कांग्रेस नेताओं की बड़ी बैठक..

Big meeting of Rahul Gandhi and Congress leaders after EXIT

DESK- लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन सत्ता से काफी दूर दिखाई पड़ रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी रिजल्ट आने से पहले हार मानने को तैयार नहीं है, यही वजह है कि वह आगे की रणनीति बनाने में लगातार जुटी हुई है. अंतिम चरण के मतदान के दिन ही शाम में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक की  और इसमें पूरी रिजल्ट आने के बाद गठबंधन के नेताओं के द्वारा आगे उठाए जाने वाले कदमों की रणनीति पर चर्चा की. वही आज कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विशेष मीटिंग कर रहे हैं. इसमें 4 जून को लोकसभा चुनाव को लेकर होने वाली मतगणना की रणनीति को लेकर चर्चा हो रही है. एवं EVM पर विशेष निगरानी रखने और काउंटिंग सेंटर पर सभी कांग्रेस प्रत्याशियों के मौजूद रहने को लेकर चर्चा हो रही है.. इस बैठक में जय राम रमेश के वेणुगोपाल मौजूद है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भी वर्चुअली जुड़े हैं.


 बताते चलें कि कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन ने 295 से ज्यादा सीट मिलने का अनुमान लगाया है. हालांकि विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए गए एग्जिट पोल में एनडीए को सारे 300 से ज्यादा सीट और इंडिया गठबंधन को 200 से भी कम सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है, पर कांग्रेस को 2004  के एग्जिट पोल दोहराने की उम्मीद है. 2004 में सभी एग्जिट पोल में तत्कालीन वाजपेयी सरकार के फिर से चुनाव जीतने का अनुमान लगाया गया था लेकिन इस अनुमान के ठीक विपरीत कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए गठबंधन को बहुमत मिला था और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने थे.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp