Desk- लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद एनडीए गठबंधन की बड़ी बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हो रही है. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी घटक दलों के बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. इसमें बिहार से सीएम नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश के टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू, लोजपा रामविलास पासवान के नेता चिराग पासवान हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी एवं एनडीए के अन्य सहयोगी दल के नेता शामिल हो रहे हैं.
इस बैठक में एनडीए के सरकार के स्वरूप पर चर्चा हो रही है. और संभव है की बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी समेत एनडीए के कई नेता राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू से मिलने जाएं और वहां सरकार बनाने को लेकर दावा पेश करें. बताते चले कि इंडिया गठबंधन की तरफ से भी सरकार बनाने की संभावनाओं पर चर्चा की जा रही है. इसलिए बीजेपी और नरेंद्र मोदी इस गठबंधन को विशेष मौका नहीं देना चाहते हैं.