Daesh NewsDarshAd

नियोजित शिक्षकों के प्रदर्शन के बीच बीपीएससी शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, आ गई रिक्तियों की संख्या

News Image

बिहार के नियोजित शिक्षकों का पारा इन दिनों पूरी तरह से चढा हुआ है. सक्षमता परीक्षा के विरोध में जमकर प्रदर्शन देखने के लिए मिल रहे हैं. इस बीच बीपीएससी शिक्षकों की बल्ले-बल्ले हो गई है. दरअसल, बिहार में पहले और दूसरे चरण के बाद अब तीसरे चरण में बहाली होने जा रही है. अब तक कितने पदों पर बहाली होगी यह स्पष्ट नहीं था लेकिन अब इससे जुड़ी बड़ी खबर आ गई है. बता दें कि, शिक्षा विभाग ने विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के तीसरे चरण के लिए 86 हजार 474 पदों पर नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को अधियाचना भेज दी है. वहीं, बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति होगी.

किस कक्षा के लिए कितने पद ?

बता दें कि, इसमें कक्षा एक से पांच में 28,026, छह से आठ में 19,057, कक्षा 9 से 10 में 17,018 और कक्षा 11 व 12वीं में 22,373 अध्यापक के पद चिह्नित हैं. सामान्य प्रशासन विभाग से जल्द ही रिक्ति बीपीएससी को भेज दी जाएगी. इधर, तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया बीपीएससी ने प्रारंभ कर दी है. वहीं, तीसरे चरण में भर्ती के लिए आवेदन 10 फरवरी से ही शुरू हो चुकी थी. जिसके 23 फरवरी तक आवेदन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे. अभ्यर्थियों को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. ऑनलाइन आवेदन 23 तक बगैर विलंब शुल्क और 25 फरवरी तक विलंब शुल्क के साथ स्वीकार किए जाएंगे. इससे जुड़ी विस्तार रुप से जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image