Daesh NewsDarshAd

रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 25% तक की मिल सकती है छूट, जानिए

News Image

रेलवे बोर्ड रेल यात्रियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी दे सकता है. इसकी तैयारी बोर्ड की तरफ से शुरू भी कर दी गई है. दरअसल, रेलवे बोर्ड की तरफ से वैसे ट्रेनों में रियायती किराया योजना लागू करने की तैयारी की जा रही है, जिसमें पिछले करीब 30 दिनों में सीटें 50 प्रतिशत से भी कम भरी है. ट्रेनों के एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास के किराये में 25 प्रतिशत छूट देने की तैयारी की जा रही है. जिससे यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिल सकती है. 

क्या वंदे भारत एक्सप्रेस में भी मिलेगी छूट ?  

जानकारी के मुताबिक, रेलवे कम दूरी वाले वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया कम कर सकता है. हालांकि, इसे लेकर अभी समीक्षा की जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि, छोटी दूरी वाले वंदे भारत एक्सप्रेस में सीटें पूरी तरह से नहीं भर पा रही है. काफी हद तक सीटें खाली रह जा रही है. जिसके कारण कम दूरी तक चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस के किराये को कम करने का विचार किया जा रहा है. 

क्या है रियायती किराया योजना ? 

बता दें कि, रियायती किराया योजना विस्टाडोम कोचों के साथ-साथ एसी में बैठने की सुविधा वाली सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास में लागू की जाती है. इस योजना के तहत रेल यात्रियों की संख्या को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा 25 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है. हालांकि, इसके अलावा अन्य चार्ज जैसे रिजर्वेशन फीस, सुपर फास्ट चार्ज, जीएसटी आदि अलग से लागू किये जाते हैं. 

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image