Join Us On WhatsApp
BISTRO57

दिल्ली जाने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर..

Big news for railway passengers going to Delhi

PATNA- अगर आप दिल्ली की यात्रा करना चाह रहे हैं और आपको ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है तो आपके लिए खबर है.यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा गया और आनंद विहार के मध्य चलायी जा रही 03639/03640 तथा 03653/03654 गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है । अब इन दोनों स्पेशल के और तीन-तीन फेरे परिचालित किए जाएंगे जिनका विवरण निम्नानुसार है - 


1.    गाड़ी संख्या 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब 08, 10 एवं 12 मई, 2024 को भी गया से 18.00 बजे खुलेगी और सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।


2.    गाड़ी संख्या 03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल अब 09, 11 एवं 13 मई, 2024 को भी आनंद विहार से 12.00 बजे खुलेगी और कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी ।


3.    गाड़ी संख्या 03653 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब 09, 11 एवं 13 मई, 2024 को भी गया से 18.00 बजे खुलेगी और सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।


4.    गाड़ी संख्या 03654 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल अब 10, 12 एवं 14 मई, 2024 को भी आनंद विहार से 12.00 बजे खुलेगी और कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी ।



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp