Daesh NewsDarshAd

बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढेंगी छुट्टियाँ, छात्रों की बल्ले बल्ले

News Image

बिहार के शिक्षा विभाग के तत्कालीन अपर सचिव केके पाठक की छुट्टी होने के बाद से कई बड़े बदलाव नजर आने लगे हैं. पहले जो किट कक्षा 1 से लेकर कक्षा 3 तक मिलती थी वो अब कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं को मिलेगी. यह फैसला शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने लिया है. शिक्षा विभाग ने FLN और एलईपी किट वितरण का निर्णय लिया है. एक बच्चे की किट पर सरकार 498 रुपए 75 पैसे खर्च करेगी. किट के लिए ई शिक्षा कोष पर आधार के साथ विवरण अपलोड करना जरूरी होगा. वैसे स्टूडेंट को ही वर्ष 24-25 मिलेगी सुविधा.

सभी सामग्री के सैंपल को प्रखंड कार्यालय भेजा गया है. वहीं किट की गुणवत्ता में शिकायत को लेकर टॉल फ्री नंबर भी जारी कर दिया गया है. बच्चे व अभिभावक 14417/18003454417 पर कॉल करके शिकायत कर सकेंगे. इसके अलावा बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टी को लेकर नया अपडेट आ सकता है. इसके लिए शिक्षा विभाग की कमिटी ने एसीएस एस सिद्धार्थ को रिपोर्ट सौंप दी है. स्कूलों में अब नई छुट्टियों की घोषणा होगी. तत्कालीन एसीएस केके पाठक ने छुट्टियों में कटौती कर दी थी. पिछले एक साल से छुट्टियों में कटौती का विरोध हो रहा था. स्कूलों में कुल 6 दिन और अवकाश मिलेंगे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image