BPSC इन दिनों फुल एक्टिव मोड में है. एक तरफ जहां शिक्षक अभ्यर्थियों का एक के बाद एक रिजल्ट जारी कर दिया गया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवंबर में नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र भी बाटेंगे. तो वहीं अब 67वीं कंबाइंड भर्ती के लिए जितने भी उम्मीदवार हैं, उनके लिए बड़ी खबर सामने आ गई है. दरअसल, उन सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. BPSC की ओर से जल्द ही उम्मीदवारों का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. इसे लेकर बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने जानकारी साझा की.
BPSC चेयरमैन ने दी जानकारी
बता दें कि, अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि, BPSC 67वीं कंबाइंड परीक्षा का फाइनल रिजल्ट इस महीने के अंत में जारी किया जाएगा. रिजल्ट की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर होगी. वहीं, इस ट्वीट के बाद बीपीएससी के उम्मीदवारों की धडकनें तेज हो गई है. बता दें कि, इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
* रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा.
* वेबसाइट की होम पेज पर BPSC Result Updates के लिंक पर क्लिक करें.
* अगले पेज पर BPSC Bihar 67th Combined (Preliminary) Competitive Examination 2020 Final Exam Result 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा.
* रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा.
* रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
2021 में ही निकला था विज्ञापन
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया साल 2021 में सितंबर महीने में शुरू हुई थी. इस वैकेंसी के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2022 को किया गया था. वहीं, मेन्स परीक्षा 29 दिसंबस से 31 दिसंबर तक आयोजित की गई थी. BPSC 67वीं मेन्स परीक्षा का रिजल्ट 15 सितंबर 2023 को किया गया. इस वैकेंसी के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया गया था. अब फाइनल रिजल्ट जारी किए जाएंगे.