लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में गहमागहमी देखी जा रही है. तमाम राजनीतिक पार्टियों की ओर से रैलियों का दौर शुरु हो गया है और जन-जन तक अपने विजन और मिशन को पहुंचाने की पूरी-पूरी कोशिश की जा रही है. इस बीच बड़ी खबर आ गई है कि, लोकसभा चुनाव 2024 का शेड्यूल कभी भी मार्च में आ सकता है. लगातार ये खबरें सामने आ रही है कि, लोकसभा चुनाव को लेकर जो भी कार्यक्रम होंगे, उसके शेड्यूल मार्च में ही जारी किए जा सकते हैं. इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा जा रहा कि, मार्च के शुरुआत में ही वे मिशन इलेक्शन मोड में दिखेंगे.
1 मार्च को पीएम मोदी का तेलंगाना दौरा
बात कर लें, पीएम नरेंद्र मोदी के रैलियों की तो, 1 मार्च को मिशन साउथ इंडिया के तहत वह तेलंगाना का दौरा कर सकते हैं. इसके बाद वे 3 मार्च को वह केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और फिर 6 मार्च को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से सूबे के बारासात में भेंट कर सकते हैं. हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह भी है कि, पीएम मोदी समय-दर-समय प्रमुख नीतिगत मुद्दों पर चर्चा करने, विभिन्न पहलों के क्रियान्वयन पर जानकारी हासिल करने और शासन के मामलों पर दृष्टिकोण साझा करने के लिए पूरी मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करते रहे हैं.
चर्चे में पीएम का पश्चिम बंगाल का कार्यक्रम
इसके अलावे प्रधानमंत्री का पश्चिम बंगाल का कार्यक्रम खूब चर्चे में बना हुआ है. दरअसल, पश्चिम बंगाल बीजेपी के चीफ सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को संकेत दिए कि पीएम मोदी संदेशखाली की पीड़िताओं से बारासात में 6 मार्च, 2024 को होने वाले विशेष कार्यक्रम में भेंट कर सकते हैं. सुकांत मजूमदार के मुताबिक, अगर महिलाएं ऐसा चाहेंगी तब इसके लिए बंदोबस्त किए जाएंगे. पिछले कुछ चुनावों की बात करें तो, 2014 में ईसी ने 5 मार्च को 9 चरणों में आम चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित किया था और परिणाम 16 मई को आए थे. वहीं, 2019 में आयोग ने 10 मार्च को 7 चरण में लोकसभा चुनावों की घोषणा की थी और परिणाम 23 मई को आए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि, इस साल लोकसभा चुनाव के पूरे कार्यक्रम की घोषणा मार्च महीने में किसी भी समय हो सकती है.