बिहार में सरकारी स्कूलों के टाइम टेबल को लेकर पिछले दिनों खूब बयानबाजी देखने के लिए मिली. शिक्षकों की ओर से भी स्कूलों की टाइमिंग को लेकर खूब बवाल देखने के लिए मिला. वहीं, अब तक स्कूलों की टाइमिंग का मामला सुलझा नहीं है. बता दें कि, टाइमिंग को लेकर ही शिक्षा मंत्री, सीएम, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक और शिक्षक संघों के बीच जमकर वाद-विवाद देखने के लिए मिले. लोकिन, केके पाठक अपने आदेश पर जमे रहे और स्कूलों की टाइमिंग में कोई बदलाव देखने के लिए नहीं मिला. ऐसे में अब बड़ी खबर आ गई है, जिससे कहीं ना कहीं शिक्षकों को बड़ा राहत मिल सकती है.
शिक्षा मंत्री ने दिया बयान
दरअसल, खबर की माने तो प्रदेश के शिक्षा मंत्री का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव करने का जिक्र किया है. दरअसल, कहा जा रहा है कि, लोकसभा चुनाव के बाद शिक्षा मंत्री सुनील कुमार स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर सकते हैं. हालांकि, देखना होगा कि क्या सच में स्कूलों की टाइमिंग में कोई बदलाव होते हैं या फिर नहीं. वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि, शिक्षा मंत्री ने भागलपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया और इसी दौरान स्कूलों को लेकर जिक्र किया. खबर की माने तो, शिक्षा मंत्री ने कहा था कि, सरकारी स्कूलों की व्यवस्था में सुधार हुआ है. शिक्षक और बच्चे समय पर स्कूल पहुंच रहे हैं. बदलाव दिख रहा है. शिक्षक निर्धारित अवधि तक स्कूल में रह रहे हैं.
स्कूलों की टाइमिंग को लेकर दिया जवाब
वहीं, इस दौरान मीडियाकर्मियों की ओर से स्कूल के टाइम टेबल को लेकर भी सवाल किया गया. जिस पर उन्होंने कहा कि, लोकसभा चुनाव के बाद स्कूल का टाइम टेबल सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक किया जाएगा. शिक्षा व्यवस्था की स्थिती पहले से स्थिति बेहतर हुई है. वहीं, कक्षा आठ के बच्चों को पंचायत के हाईस्कूल में कक्षा नौ में नामांकन में हो रही परेशानियों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह निर्देश दे दिया गया है कि अगर नजदीक में हाईस्कूल है, तो वहां बच्चे नामांकन करा सकते हैं. कहा कि, बच्चों के हित में विभाग और सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित है, जिसका उन्हें लाभ मिल भी रहा है. अब देखना होगा कि, चुनाव के बाद शिक्षा मंत्री का क्या फैसला होता है.