आईपीएल 2025 को लेकर तमाम क्रिकेट फैंस की बेताबी बढ़ती जा रही है. मेगा ऑक्शन से लेकर खिलाड़ियों के चयन पर उनकी नजरें टिकी हुई है. लेकिन, इस बीच मोहम्मद शमी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे ? एक हिंदी न्यूज वेबसाइट की माने तो, गुजरात टाइटंस में मोहम्मद शमी के भविष्य पर सवाल बना हुआ है, लेकिन इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मोहम्मद शमी ने कहा कि, गुजरात टाइटंस के लिए वह खेलेंगे या नहीं, मुझे नहीं पता... क्योंकि अब तक इस बारे में गुजरात टाइटंस ने मेरे से कोई बात नहीं की है.
इधर, याद दिला दें कि, आईपीएल टीमों को 31 अक्टूबर तक अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. इस तरह अब बस 9 दिन का वक्त बचा है, लेकिन मोहम्मद शमी का गुजरात टाइटंस में भविष्य साफ नहीं है. मोहम्मद शमी ने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है. मैं नहीं जानता कि गुजरात टाइटंस मुझे रिटेन करेगी या नहीं... यह फैसला फ्रैंचाइजी को करना है. अगर गुजराज टाइटंस को लगता है कि मुझे रिटेन करना चाहिए, तो रिटेन करेगी, लेकिन अगर मेरी जरूरत नहीं होगी को रिटेन नहीं करेगी.
आगे उन्होंने यह भी बताया कि, अब तक इस बाबत मेरी कोई गुजरात टाइटंस मैनेजमेंट से बात नहीं हुई है, लेकिन अगर गुजरात टाइटंस मुझे रिटने करने के बारे में सोचती है तो फिर भला मैं मना क्यों करूंगा. मोहम्मद शमी ने साफ कर दिया कि अब तक गुजरात टाइटंस मैनेजमेंट ने तेज गेंदबाज से संपर्क नहीं किया है. याद दिला दें कि, आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी को 6.25 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था. इसके बाद मोहम्मद शमी ने धूम मचा दी थी.