बिहार के बालू घाटों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ गई है. दरअसल, राज्य के बचे हुए 150 नए बालू घाटों के टेंडर की प्रक्रिया शुरु हो गई है. जानकारी के मुताबिक, अप्रैल महीने में इसकी पूरी प्रक्रिया भी संपन्न हो जाएगी. बता दें कि, ये सभी घाट पटना जिला में गंगा, सोन, पुनपुन और दरधा नदी किनारे मौजूद हैं. खान एवं भूतत्व विभाग के स्तर से इससे संबंधित जानकारी जारी कर दी गई है.
इन सभी घाटों के लिए टेंडर भरने की अंतिम तारीख 10 अप्रैल रखी गई है. सभी घाटों के जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट को सिया से अनुमोदन मिल चुका है. कहा जा रहा कि, सब कुछ ठीक रहा तो इन नए घाटों से बरसात के बाद खनन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी. फिलहाल, राज्य में 92 घाटों से बालू खनन हो रहा है. जिसमें पटना, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, सारण और कैमूर जिले प्रमुख हैं. तो वहीं, दूसरी ओर 50 बालू घाटों से खनन की प्रक्रिया चल रही है.
विभाग से मिली जानकारी की माने तो, राज्य के 35 जिलों में 276 बालू घाटों की नीलामी की गई है. जबकि, 264 बालू घाटों के डीएसआर की मंजूरी का प्रस्ताव दिया गया है. सरकारी कार्य विभागों के कामकाज में इस्तेमाल के लिए आने वाले बालू के चालानों की मूल प्रति की जांच का निर्देश सभी जिलों के खान निरीक्षकों को दिया गया है. इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि, इन्हें सप्ताह में कम से कम 5 परियोजनाओं में अनिवार्य रुप से जांच के बाद रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.