Daesh NewsDarshAd

छोटे अस्पताल में बड़ा ऑपरेशन,महिला के पेट से निकला 5 किलो का ट्यूमर,पूरे इलाके में हो रही है चर्चा

News Image

BETTIAH:-बिहार के छोटे सरकारी अस्पतालों में भी अब बड़े ऑपरेशन होने लगे हैं,जिससे आम गरीब मरीजों को काफी सहुलियत हो रही है.इस कड़ी में पश्चिम चंपारण के  बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में एक बड़ा ऑपरेशन करके महिला के पेट से 5 किलो का ट्यूमर निकाला गया है.इस ऑपरेशन की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.

मिली जानकारी के अनुसार  इस इलाके की 44  वर्षीय महिला रेखा देवी विगत कई वर्षों से पेट दर्द से परेशान रहती थी,और कई अस्पतालों का  चक्कर लगा थक चुकी थी.महिला के पति ने बताया की उसकी पत्नी पेट दर्द से परेशान रहा करती थी जिसका कई अस्पतालों में जांच कराया। जांच के दौरान पेल्विक मास होने की बात सामने आई जिसके ऑपरेशन का खर्च काफी महंगा था लिहाजा थक हार कर वे बगहा अनुमंडल अस्पताल में आए जहां सर्जन विजय कुमार ने जांच करवा कर सर्जरी करने की बात कही।सफलता पूर्वक ऑपरेशन करके ट्यूमर निकाल दिया गया है.उन्हें उम्मीद है कि अब उनकी पत्नी की सारी परेशानी दूर हो जायेगी.

वहीं अनुंडलीय अस्पताल में कार्यरत सर्जन डॉक्टर विजय कुमार ने बताया कि  महिला के पेट में हमेशा दर्द रहता था। उसको पेल्विक एरिया में शिष्ट होने की बात सामने आई थी। जब उन्होंने सर्जरी किया तो महिला के पेट से 5 किलो का ट्यूमर निकाला। सर्जरी के बाद महिला की हालत सामान्य है। साथ ही उन्होने यह भी बताया की अगर इसका कहीं  निजी अस्पताल मे सर्जरी होता तो एक से डेढ लाख रुपया खर्च आता ।

बता दें की अनुमंडलीय अस्पताल में पहले सर्जन डॉक्टर नहीं थे। अब डॉक्टर विजय कुमार सर्जन चिकित्सक के रूप में यहां कार्यरत हैं.उनके आने के बाद से शल्य चिकित्सा इस अस्पताल में बहाल हुई है और अब सर्जरी कर मरीजों को गंभीर बीमारियों से बचाया जा रहा है। लिहाजा स्थानीय लोग भी खुश हैं कि बगहा जैसे जगह पर भी अब सर्जरी हो जा रही है नहीं तो पहले मामूली जख्म से पीड़ित मरीजों को भी जीएमसीएच रेफर कर दिया जाता था।

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image