Join Us On WhatsApp
BISTRO57

समस्तीपुर में अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई...

Big police action against illegal sand mining in Samastipur

Samastipur - अवैध बाल उत्खनन के खिलाफΩ बिहार में कार्रवाई अचानक तेज हो गई है.जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पोखरैरा के पास बूढ़ी गंडक नदी में अवैध बालू खनन के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये पुलिस द्वारा 06 चक्का का 02 हाईवा, एक जे०सी०बी० एवं एक ट्रैक्टर को किया गया जप्त किया है.

मिली जानकारी के अनुसार  मुफ्फसिल थाना अन्तर्गत ग्राम पोखरैरा में बालू लदे एक वाहन की चपेट में आने से निशांत कुमार,नामक युवक जख्मी हो गया था,उससे आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा  वाहनों को क्षतिग्रस्त कर आग लगा दिया गया था ।उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु खनन विभाग को सूचित करते हुये मुफ्फसिल थाने की पुलिस एवं खनन विभाग के टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुये ग्राम पोखरैरा के पास बूढ़ी गंडक नदी के बगल में खनन स्थल से अधजले अवस्था में एक हाईवा, क्षतिग्रस्त हालत में एक जे०सी०बी०, एक ट्रैक्टर, एक हाईवा को जप्त कर अवैध खनन के विरूद्ध मुफ्फसिल थाना मे प्राथमिकी दर्ज की गई है..

रिपोर्ट -प्रियांशु कुमार,समस्तीपुर


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp