Jamshedour -मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने हर एक परिवार को एक लाख देने की घोषणा की है.गुरूवार को अमर शहीद निर्मल महतो जी के 37 वें बलिदान दिवस पर जमशेदपुर के उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो जी के समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाली विधानसभा में चुनाव जीतने के बाद हम प्रत्येक घर में एक-एक लाख रुपए देने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि झारखंड खनिज संपदाओं से संपन्न राज्य है, लेकिन यहां से खनिज लेने के बाद उसकी राशि हमें नहीं दी जाती थी, काफी लड़ाई लड़ने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि अब राज्य सरकार भी अपनी खनिज संपदा के लिए पैसा वसूल कर सकेगी।
उन्होंने कहा कि हमारे लिए समय बहुत कम है और बहुत सारे काम वर्षों से लंबित पड़े हैं, जिसमें कर्मचारियों का प्रमोशन और पेंशन की योजना है।
पुलिस बहाली करनी है। 15- 20 दिनों के अंदर 5000 से अधिक सिपाही की बहाली शुरु की जायेगी.उन्होंने कहा कि युवाओं को गुरुजी क्रेडिट कार्ड के तहत पढ़ने के लिए पैसे मिलेंगे। कन्या के जन्म से लेकर मृत्यु तक हम विभिन्न योजना के माध्यम से पैसा दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब हमारी काम कर रही थी, उस समय हमारे सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही थी। हमें साज़िश के तहत जेल में भेजा गया, ताकि हमारी सरकार टूट जाए, गिर जाए।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द विधानसभा का चुनाव कर दिया जाए.
जमशेदपुर से रबी झा की रिपोर्ट