Daesh NewsDarshAd

राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने गैर जमानती वारंट को एक महीने के लिए किया स्थगित

News Image

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ गई है. दरअसल, झारखंड में मानहानि मामले में चाईबासा स्थित एमपी, एमएलए की विशेष अदालत द्वारा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ 27 फरवरी 2024 को जारी गैर जमानती वारंट को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई आज झारखंड उच्च न्यायालय में हुई. 

मामले में झारखंड उच्च न्यायालय ने राहुल गांधी के खिलाफ चाईबासा की एमपी, एमएलए कोर्ट द्वारा जारी गैर जमानती वारंट को एक माह के लिए शर्त के साथ स्थगित कर दिया. साथ ही राहुल गांधी को ट्रायल फेस करने के लिए कानून सम्मत उपयुक्त कदम उठाने का निर्देश दिया है. इसके अलावे न्यायालय ने राहुल गांधी की याचिका को निष्पादित कर दिया.

बता दें कि, वर्ष 2018 में बीजेपी को लेकर राहुल गांधी द्वारा एक आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. जिसे लेकर भाजपा के नेता प्रताप कटियार ने चाईबासा कोर्ट में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायतवाद दायर किया गया था. बाद में मामले को चाईबासा में एमपी,एमएलए कोर्ट में इसे ट्रांसफर कर दिया गया था.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image