Desk- बिहार में चल रहे भूमि सर्वे को लेकर विभागीय मंत्री दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. मंत्री ने उन बातों को कोड़ी अपवाह बताया है जिसमें कहा जा रहा है कि जमीन सर्वे का काम रद्द कर दिया गया है .
सहरसा दौरे पर आए राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा जमीन का सर्वे रद्द नहीं हुआ है, बल्कि यह अभी भी जारी है और आगे भी जारी रहेगा. सर्वे के लिए कागजातों के लिए जमीन मालिकों के बीच किसी तरह की अफरा-तफरी न मचे, इस वजह से लोगों को कागजात तैयार करने के लिए तीन महीने का अतिरिक्त समय दिया गया है.
बताते चलें कि जमीन सर्वे को लेकर बिहार के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग तरह की चर्चाएं हो रही है. कई लोग इस सर्वे का विरोध कर रहे हैं, जबकि सरकार के विभागीय मंत्री और अधिकारी की तरफ से बार-बार यह दोहराया जा रहा है कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है सरकार किसी की जमीन लेने वाले नहीं है बल्कि यह सर्वे जमीन मालिकों की सुविधा के लिए किया जा रहा है. जमीन मालिकों के पास जो भी कागज है उसे आवेदन के साथ ऑफलाइन या ऑनलाइन जमा करें.