Join Us On WhatsApp
BISTRO57

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बड़ा बयान, कहा भारत रत्न किसी दबाव में नहीं दिया गया, लालू यादव पर साधा निशाना

Big statement of Union Minister Ashwini Choubey, said Bharat

बीजेपी द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की शताब्दी समारोह का आयोजन पटना के वीर चंद पटेल रोड पर किया गया. इस तरह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने लालू परिवार पर जम कर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न किसी के दबाव पर नहीं दिया गया है. नरेंद्र मोदी किसी के दबाव में न आते हैं ना किसी पर दबाव डालते हैं. कर्पूरी ठाकुर को मुख्यमंत्री कैलाशपति मिश्र नें बनाने में लक्षमण की भूमिका निभाई है. आज कर्पूरी ठाकुर के समर्थक मे खुद को दिखा कर घड़ीयाली  आंसू बहा रहे है. मैं नीतीश कुमार और लालू यादव को चुनौती देता हूं. मैंने जो चुनौती दिया है अगर गलत होगी तो मुझ में मुकदमा करें. बड़े भाई और छोटे भाई नकली लोग हैं. कर्पूरी ठाकुर को बड़े भाई कपटी ठाकुर कहते थे नितीश साथ देते थे लालू का. समस्तीपुर से टिकट चाहते थे कर्पूरी ठाकुर तो उन्हें क्यों नहीं दिया गया टिकट?  कर्पूरी ठाकुर ने लालू यादव से जीप मांगा था रैली के लिए, मगर लाल यादव ने उन्हें जीप नहीं दिया, लालू यादव अपने परिवार के साथ भ्रष्टाचार के मामले में जेल जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं.1977 में हिलसा गोली कांड हुआ था, बीजेपी ने उसका विरोध किया था. कर्पूरी ठाकुर मुख्यमंत्री थे और उन्होंने इस घटना का संज्ञान लिया न्यायिक जांच कराई. एबीवीपी के रूप में हम लोग विरोध कर रहे थे. हम लोग को न्याय का आश्वासन दे कर जांच पूरी कराई.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp