Join Us On WhatsApp
BISTRO57

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, मैं किशनगंज से हिंदू प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ना चाहता हूं..

Big statement of Union Minister Giriraj Singh, I want to con

Muzaffarpur - बेगूसराय के भाजपा सांसद और  केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने हिंदुत्व और देश बटवारा को लेकर बड़ा बयान दिया है मुजफ्फरपुर में खुले मंच से गिरिराज सिंह ने कहा कि देश के विभाजन के समय अगर सारे मुसलमान पाकिस्तान चले जाते तो आज लव जिहाद नहीं होता.मै भी हिन्दू नहीं बन सका अब किशनगंज से चुनाव लड़ना चाहता हूं.

 बीजेपी के फायरब्रांड नेता व केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने मुजफ्फरपुर में गन्नीपुर में आयोजित नवरात्री के अवसर और फ़लाहार कार्यक्रम के दौरान खुले मंच से बड़ा बयान दिया है . हिंदुत्व की स्थिति पर चिंता करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे देश का बंटवारा 1947 में हुई, पूर्वजों ने बड़ी भूल कर दी, आपने सत्ता के लिए देश का बंटवारा किया, हिन्दू के लिए हिंदुस्तान बनाया और मुसलमान के लिए पाकिस्तान बनाया. आज अगर सभी मुसलमान पाकिस्तान चले गए होते तो आज हमारे अपने देश में हमारी बेटी सुरक्षित होती, लव जिहाद नहीं होता, दुर्गा मंदिर के बाहर हंगामा नहीं होता, रामनवमी जुलुस में कोई पत्थर नहीं फेंकता. आज  भी ताजिया जुलुस में कभी हिन्दू ने पत्थर नहीं फेंकता.. 

उन्होंने कहा कि हिंदू सनातन को बचाना हमारा एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए..सनातन को जिंदा रखने के लिए हमे एकता के सूत्र में बंधना होगा..पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहा अत्याचार एक सबक हैइससे सीख लेने की जरूरत है। व्रत का मूल्य उद्देश्य है इंद्रियों का संयम और आध्यात्मिक शक्ति का संचय, वातावरण में चारो तरफ विचारो का प्रदूषण है.अपने अंदर की ऊर्जा जगाना ही देवी की उपासना है .उन्होंने कहा नवरात्र मानसिक शारीरिक और आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है गिरिराज सिंह ने कहा कि मै भी हिन्दू नहीं बन सका, मै भी चुनाव लड़ता हूँ तो जाति विशेष बहुल इलाके से लड़ता हूं, लेकिन मेरी इच्छा थी कि मै किशनगंज से लड़ू, मेरी ज़मानत जब्त हो जाए, लेकिन मै हिन्दू बनकर चुनाव लड़ना चाहता हूँ.

 

 मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp