Gaya - बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जमीन सर्वे में हो रही परेशानी पर बड़ा बयान दिया है। मांझी ने कहा कि हम लोगों को जागरूक होने की जरूरत है, बिचौलिया सरकार के कामों को बदनाम करता है। आम जनों को असुविधा में डाल रहा है उसके कामों को पेचीदा बना रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसी सूचना हमें भी मिली है की कुछ लोग इस सर्वे के बहाने गड़बड़ी करना चाह रहे हैं, लेकिन सरकार सचेत है. सभी पदाधिकारियों को उचित निर्देश दे दिया गया है। हम समझते है किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी अगर दिक्कत होगी तो निश्चित तौर पर शार्ट आउट किया जाएगा। दिक्कत करने वाले जो बिचौलिया और पदाधिकारी है उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही अन्य मुद्दों पर भी जीतन मांझी ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा 20 वर्षों में डबल इंजन की सरकार में मिथिला का विकास नहीं होने के आरोप पर जीतनराम मांझी ने कहा 2005 से पहले 15 साल तक उन्होंने एकछत्र राज किए थे। आज तो संयुक्त सरकार है.दो - तीन मिलकर के काम कर रहे हैं। उस समय तो अकेले राज कर रहे थे. उसे समय लालू यादव काफी प्रभावशाली थे तो फिर क्यों नहीं मिथिला के विकास के लिए कुछ किया.
गया से मनीष की रिपोर्ट