बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. तापमान में लागातार हो रही कमी ने लोगों की चिंता बढा दी है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी कर दिया गया है. पटना मौसम विभाग के मुताबिक, 20 जनवरी तक ठंड से फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. अब तो 20 जनवरी के बाद ही मौसम में कुछ बदलाव हो सकते हैं. इधर, आज बुधवार यानि कि 17 जनवरी को राज्य के दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व इलाकों के कुछ जिलों में हल्की वर्षा के साथ बादल छाए रहने का भी पूर्वानुमान है. साथ ही पछुआ एवं पूर्वा के मिलने के चलते ठंड और बढ़ेगी.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो, 17 और 18 जनवरी को बिहार के कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान छिटपुट जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है. दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्वी बिहार के साथ ही सीमांचल और उत्तर-पूर्वी इलाके में इसका असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने गुरुवार को पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई जिले में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, शुक्रवार को सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर और कटिहार जिले में मौसम बिगड़ सकता है.
इसके प्रभाव से बढ रही ठंड
इधर, मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, दक्षिण बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवातीय परिसंचरण औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. इसके प्रभाव से आज भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका, बेगूसराय, नालंदा और पटना जिले के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा के साथ बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने रिपोर्ट में बताया है कि, राज्य के कई जिलों में घना कुहासा छाए रहने का पूर्वानुमान है. बुधवार को उत्तर बिहार के अधिसंख्य जिलों में भीषण शीतलहर की चेतावनी दी गई है. दक्षिणी भागों में भी अधिसंख्य जिलों में शीतलहर की स्थिति रहेगी और ज्यादातर जिलों में सुबह के समय ज्यादा कुहासा होने की संभावना है.
बीते दिनों कुछ ऐसा रहा मौसम
बात कर लें पिछले दिनों की तो, बीते मंगलवार को भी राज्य के अधिकतर जिलों में अधिक ठंड के साथ शीतलहर देखी गई. अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आई. राजधानी पटना में सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को 3.02 डिग्री तापमान में गिरावट देखने को मिली. अधिकतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान तो 11 और 12 डिग्री के आसपास रहा. वहीं, राजधानी पटना में लगातार ठंड बढने के कारण बच्चों के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल बंद हो हैं. तो वहीं 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए सुबह 9 बजे से कक्षाएं संचालित की जा रही है.