बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट होली के पहले जारी कर दिया गया था. तो वहीं अब बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तैयारी में जुट गया है. जल्द ही अब मैट्रिक के छात्र-छात्राओं के रिजल्ट भी आ जायेंगे. वहीं, रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं.
वहीं, नतीजे कब जारी होंगे, इसको लेकर जल्द अपडेट आ सकते हैं. हालांकि, रिजल्ट को लेकर अब तक जो उम्मीद जताई जा रही है उसके मुताबिक, 30 मार्च और 31 मार्च दो तारीखें सामने आ रही हैं. आधिकारिक तौर पर अभी रिजल्ट की तारीख को लेकर घोषणा नहीं की गई है. आपको बता दें कि, उम्मीद है कि, बिहार बोर्ड 31 मार्च तक परिणाम जारी कर सकता है.
इधर, नतीजों को लेकर 16 लाख स्टूडेंट्स को इसका इंतजार है. वहीं, बिहार बोर्ड इंटर के रिजल्ट के समय बिहार बोर्ड अध्यक्ष के कहा था कि, मैट्रिक का रिजल्ट 31 मार्च तक जारी किया जा सकता है. इसको लेकर अपडेट आज या कल हो सकती है. बोर्ड मैट्रिक परीक्षा परिणाम की तारीख और समय अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिये साझा करेगा.